सीबीआई की विशेष टीम का नेतृत्व कर रही नुपूर शर्मा को संबोधित एक पत्र में चक्रवर्ती ने कहा कि उनकी पड़ोसी डिंपल थवानी ने झूठा दावा किया था कि राजपूत ने 13 जून को उन्हें (चक्रवर्ती) उपनगरीय मुंबई में अपनी कार से उनके घर छोड़ा था। इसके अगले दिन 14 जून को राजपूत बांद्रा स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए थे।
चक्रवर्ती ने अपने वकील सतीश मानशिंदे द्वारा जारी पत्र में कहा, डिंपल थवानी ने मेरे खिलाफ झूठे और संगीन आरोप लगाए और जांच को भटकाया। यह आरोप कि सुशांत सिंह राजपूत ने 13 जून को अपनी कार से मुझे मेरे घर छोड़ा था, झूठा है।संपर्क करने पर थवानी ने कोई जवाब नहीं दिया।(भाषा)