रिया चक्रवर्ती की मां ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- सुसाइड के ख्याल आते थे...
गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020 (17:36 IST)
ड्रग्स मामले में जमानत मिलने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती अब अपने घर पहुंच गई हैं। लेकिन रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती अभी भी जेल में हैं। रिया और शौविक की मां संध्या चक्रवर्ती ने बताया कि पिछले कुछ महीने उनके कैसे गुजरे और अपने बच्चों को इस हाल में देखने के बाद कैसे उनके मन में सुसाइड करने के ख्याल आने लगे थे।
बेटी रिया के बारे में संध्या कहती हैं कि ‘जिन हालातों से वो निकली है, अब वो उन सबसे कैसे उभरेगी? लेकिन वो एक फाइटर है, उससे मजबूत रहना होगा। मुझे उसकी थेरेपी करवानी पड़ेगी ताकी वो इस सदमे से बाहर निकल सके और जिंदगी को दोबोरा जी सके।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘मुझे इस बात का सुकून है कि रिया चक्रवर्ती जेल से बाहर आ आई है। हालांकि, अभी ये लड़ाई खत्म नहीं हुई है। मेरा बेटा अभी भी जेल में है। मैं अभी भी परेशान हूं कि कल क्या होगा?’
संध्या ने आगे कहा कि ‘इतने दिनों तक हमने ठीक से खाना नहीं खाया। मैं बिस्तर पर नहीं सोती क्योंकि मेरे बच्चे जेल में हैं। आधी रात में उठ-उठकर बस यही सोचती हूं कि कल कुछ गलत ना हो।’
संध्या चक्रवर्ती आगे कहती हैं कि ‘इस केस ने हमारे पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया है। मुझे कई बार आत्महत्या करने का भी ख्याल आया। लेकिन मैं खुद को याद दिलाते रहती हूं कि मुझे अपने बच्चों के लिए जीना होगा।’