अभिनेत्री की अंतरंग फोटो लीक, गिरफ्तार

बुधवार, 26 जुलाई 2017 (21:13 IST)
दक्षिण भारतीय अभिनेता दिलीप कुमार के मामले के बाद मलयाली फिल्मी दुनिया का एक और मामला सामने आया है। मामला अभिनेत्री की अंतरंग तस्वीरें लीक करने का है।
 
मलयालम फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री मैथिली ने एक प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव किरण कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने रिपोर्ट में कहा है कि किरण कुमार ने उनकी अनुमति के बगैर कुछ अंतरंग तस्वीरें लीक कर दी हैं। 
 
गौरतलब है कि मैथिली पहले किरण के साथ रिलेशनशिप में थीं। यह रिश्ता तब टूटा जब अभिनेत्री को किरण के शादीशुदा होने का पता चला। इसके बाद भी किरण उन्हें परेशान करने के लिहाज से एक्ट्रेस के सेट पर और घर पर जब-तब आ धमकता था। वह मैथिली को धमकता भी था कि अगर उसे पैसे नहीं मिले तो वो तस्वीरों को इंटरनेट पर डाल देगा। किरण की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें