गौरतलब है कि मैथिली पहले किरण के साथ रिलेशनशिप में थीं। यह रिश्ता तब टूटा जब अभिनेत्री को किरण के शादीशुदा होने का पता चला। इसके बाद भी किरण उन्हें परेशान करने के लिहाज से एक्ट्रेस के सेट पर और घर पर जब-तब आ धमकता था। वह मैथिली को धमकता भी था कि अगर उसे पैसे नहीं मिले तो वो तस्वीरों को इंटरनेट पर डाल देगा। किरण की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है।