सरकार ने पर्याप्त तैयारी नहीं की : मुर्शिदाबाद जिले के बेहरामपुर में संबोधित करते हुए चौधरी ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार लोकसभा चुनाव में व्यस्त थी और उसने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं की। कांग्रेस नेता ने कहा कि पूरा बंगाल जानता है कि ममता बनर्जी हमेशा मौजूद रहती हैं, लेकिन उस समय नहीं जब आपको उनकी मदद की जरूरत हो।
2,07,060 लोगों को 1,438 सुरक्षित आश्रयों में स्थानांतरित किया : 'रेमल' ने रविवार रात पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निकटवर्ती तटों पर भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में दस्तक दी थी। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि प्रशासन ने 2,07,060 लोगों को 1,438 सुरक्षित आश्रयों में स्थानांतरित किया है। प्रभावित क्षेत्र के 24 प्रखंड और 79 नगरपालिका वार्ड में लगभग 29,500 घर आंशिक रूप से या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।