उन्होंने बताया कि री-भोई के 8 गांवों में 40 और वेस्ट खासी हिल्स जिले के नोंगस्टोइन शहर में 22 सूअरों की मौत होने की सूचना है। मंजूनाथ सी ने कहा कि राज्य के 4 जिलों में कम से कम 117 सूअरों की मौत हुई है और 11 गांव प्रभावित हुए हैं। ये मौत पिछले महीने से हुई हैं और सूअर एएसएफ से संक्रमित पाए गए हैं। विभाग की पिछले साल की पशुधन गणना के अनुसार राज्यभर में 3.85 लाख से अधिक सूअर पंजीकृत हैं।
पशु चिकित्सा विभाग ने सबसे पहले एएसएफ संक्रमण की सूचना पिछले महीने दी थी, जिसके बाद पशुओं में संक्रामक रोगों की रोकथाम और नियंत्रण अधिनियम, 2009 के तहत निर्देश जारी किए गए थे और प्रभावित गांवों तथा इनके 10 किलोमीटर के दायरे में सूअरों के वध, उनकी आवाजाही एवं आपूर्ति पर प्रतिबंध लगाया गया था।(भाषा)