नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को लेकर नए खुलासे सामने आए हैं। खबरों के मुताबिक आफताब ने कबूल किया है कि अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या के बाद उसकी हड्डियों को पीसकर उसका चूरा बना लिया था। इसके लिए उसने मार्बल ग्राइंडर प्रयोग किया था। हड्डी के चूरे को उसने सड़क पर फेंक दिया। इसका खुलासा दिल्ली पुलिस की चार्जशीट से हुआ है।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक आफताफ ने खुद माना है कि कितनी बेरहमी से उसने श्रद्धा के शव को ठिकाने पर लगाया। चार्जशीट में आफताब के बयान के अनुसार दिल्ली में उसने 652 नंबर दुकान से एक हैमर, एक आरी और उसके तीन ब्लेड खरीदे और घर पर आकर श्रद्धा के शव के दोनों हाथ की कलाई आरी से काटकर एक पॉलिथीन में बाथरूम में रख दिए।