12 फरवरी को होने वाले शक्ति परीक्षण
तेजस्वी यादव ने खेला होने की बात कही
नीतीश पाला बदलकर एनडीए में हुए थे शामिल
पटना। Bihar Politics News : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई वाली नई सरकार के शक्ति परीक्षण से पहले पक्ष और विपक्ष को अपने विधायकों के छिटकने का डर सता रहा है और इस वजह से वे उन्हें एकजुट रखने की कवायद में लग गए हैं। इधर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने खेला होने की बात कही है। इधर पटना में जेडीयू विधायकों की बैठक हुई। मीडिया खबरों के मुताबिक जेडीयू के 3 विधायकों के फोन बंद आ रहे हैं।
बिहार विधानसभा में 12 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार को बहुमत साबित करना है, उससे पहले शनिवार को दोपहर सत्तारूढ जनता दल यूनाइटेड (JDU) विधायक एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर आयोजित दावत में शामिल हुए लेकिन कुछ विधायक इस दौरान नदारत थे।