तकनीकी खामी की वजह से हवाई अड्डे पर फंसे 150 यात्री

गुरुवार, 2 मार्च 2017 (23:40 IST)
नई दिल्ली। गोवा के डेबोलिम हवाईअड्डे पर मुंबई जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान को तकनीकी खामी के कारण खड़ा कर दिया गया जिसके चलते करीब 150 यात्री हवाई अड्डे पर फंसे रहे।

 
उड़ान संख्या एआई 662 को शाम साढ़े छ: बजे मुंबई के लिए रवाना होना था, लेकिन एक सॉफ्टवेयर संबंधी खामी के कारण एयरलाइन ने पहले प्रस्थान समय बदला और फिर विमान को खड़ा कर दिया।

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि विमानन कंपनी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक बंदोबस्त कर रही है।  (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें