नई दिल्ली। उपद्रवी यात्रियों से निपटने के लिए एयर इंडिया का सख्त तंत्र के तहत हवाई अड्डे पर अपने प्रबंधकों को और स्वायत्तता प्रदान करने की योजना है। पिछले महीने एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के मारपीट करने की घटना के बाद राष्ट्रीय विमानन कंपनी के साथ ही सरकार उपद्रवी यात्रियों पर लगाम लगाने के लिए मौजूदा तंत्र को दुरुस्त करने का रास्ता खंगाल रही है।
अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया के विधि विभाग के सहयोग से तैयार मसौदा दिशा-निर्देश अब मंजूरी के लिए सीएमडी अश्विनी लोहानी के पास है। उनसे अनुमति मिल जाने पर हम उसे सार्वजनिक करेंगे। अधिकारी के मुताबिक नए दिशा-निर्देश के तहत हवाई अड्डा प्रबंधक को अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक की अनुमति के इंतजार के बिना ही विमान पर या सवार होने से पहले किसी यात्री के अनियंत्रित व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई के प्रति अधिकार प्रदान किया जाएगा। (भाषा)