उधर, सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक जेएस बालहरा के अनुसार किशनगढ़ के निर्माणाधीन हवाई अड्डे पर उतरा छोटा विमान एनसीसी का 2 सीटों वाला प्रशिक्षण विमान था और प्रशिक्षण की प्रक्रिया के तहत ही यह विमान किशनगढ़ हवाई अड्डे पर उतरा था।
हवाई अड्डा निदेशक के अनुसार एनसीसी के 2 सीटर प्रशिक्षण विमान में ईंधन का टैंक छोटा होता है और हो सकता है कि यह ईंधन के लिए उतरा हो, वहीं एनसीसी सूत्रों ने कहा कि एनसीसी का 2 सीटर प्रशिक्षण विमान दिल्ली के लिए उड़ान पर था। विमान में 2 पायलट थे। विमान ईंधन भरवाने के लिए किशनगढ़ हवाई अड्डे पर उतरा था। (भाषा)