कार्डियक अरेस्ट के बाद अजीत जोगी की हालत गंभीर, बेटे का ट्वीट, अब ईश्वर की इच्छा पर सब कुछ निर्भर

विशेष प्रतिनिधि

शनिवार, 9 मई 2020 (15:52 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता अजीत जोगी की तबियत अचानक से बिगड़ गई है। अजीज जोगी को घर पर कार्डियक अरेस्ट के बाद इलाज के लिए रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

वहीं अजीत जोगी का इलाज कर रहे डॉक्टर सुनील खेमका के मुताबिक उनकी हालत गंभीर है और दस डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत पर लगातार निगरानी रख रही है। अजीत जोगी की हालत क्रिटिकल बनी हुई है और उन्हें वेटींलेटर पर रखा गया है।
इस बीच अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा कि पापा की तबियत बहुत गंभीर है। ढाई करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की प्रार्थनाओं और ईश्वर की इच्छा पर ही अब सब कुछ निर्भर है। वे एक योद्धा हैं। हमको पूर्ण विश्वास है कि वो जल्द ही एक बार फिर इस परिस्थति को हराकर स्वस्थ और अजेय होंगे। दवाओं के साथ उन्हें आपकी दुआओं की जरूरत है। 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी से फोन पर बातचीत कर उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर अजीत जोगी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी