आरएसएस कुंवारों का क्लब, बच्चे पैदा करने की सलाह न दे : ओवैसी

मंगलवार, 3 मार्च 2015 (12:02 IST)
एमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को एक नया विवाद पैदा करते हुए आरएसएस को 'कुंवारों का क्लब' करार दिया। औवेसी ने कहा कि दूसरों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात कहने वाले लोगों को ऐसा कहने का कोई हक नहीं है, क्योंकि वे खुद शादीशुदा नहीं होते।

उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता साक्षी महाराज ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि धर्म की रक्षा के लिए प्रत्येक हिन्दू महिला को चार बच्चे पैदा करने चाहिए। ओवैसी ने साक्षी महाराज का नाम लिए बिना तेलंगाना विधानसभा में एमआईएम के कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि बच्चों को शिक्षा और नौकरी देने के संबंध में क्या पर्याप्त संसाधन हैं।

औवेसी ने यहां दारुलसलाम में अपनी पार्टी के मुख्यालय में उसके 57वें स्थापना दिवस पर आयोजित सभा में कहा कि संघ प्रचारक कभी शादी नहीं करेंगे. यह संघ नहीं बल्कि कुंवारों का क्लब है। वे कभी शादी नहीं करते और जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं। वे कभी जिंदगी की समस्याओं का सामना नहीं करते, पत्नी और बच्चों की दिक्कतों को नहीं झेलते, लेकिन दूसरों को चार बच्चे पैदा करने की सलाह देते हैं। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें