लखनऊ। गुजरात में अपनी फोटो लगे स्कूल बैग बांटे जाने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को सवाल किया कि उत्तरप्रदेश के बैग वहां कैसे बांटे जा रहे हैं? अखिलेश ने टवीट किया कि सवाल यह है कि उत्तरप्रदेश के बैग गुजरात में कैसे बांटे जा रहे हैं। स्टिकर से फोटो ढंक दिया गया है लेकिन समाजवादी पार्टी का कार्य और रंग दिखता है।