अखिलेश यादव ने पेश किया यूपी का बजट

मंगलवार, 24 फ़रवरी 2015 (14:22 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए 302687.32 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 10.2 प्रतिशत अधिक है।
 
बजट में वित्तीय वर्ष के दौरान 296723.25 करोड़ की अनुमानित प्राप्तियों के मुकाबले मूलत: 5964.07 करोड़ रुपए का घाटा अनुमानित है।
 
लोक लेखा से 6055 करोड़ रुपए की अनुमानित प्राप्तियों को हिसाब में लेते हुए 90.93 करोड़ रुपए की बचत दिखाई गई है।
 
बजट में 9388.79 करोड़ रुपए की नई योजनाएं सम्मिलित है और बजट में बिजली, सड़क तथा सिंचाई जैसी अवस्थापना सुविधाओं पर विशेष बल दिया गया है, जबकि मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2015-16 को ‘किसान वर्ष’ के रुप में मनाए जाने की घोषणा की है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें