अखिलेश ने बनाई चुनावी रणनीति, बोले सबकुछ ठीक

गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (22:36 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन का समय नजदीक आने के साथ राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को अपने मंत्रियों और विधायकों से कहा कि वे टिकट की चिंता नहीं करें। उन्होंने अपने निकट सहयोगियों के साथ चुनावी रणनीति तैयार की।
सपा के विवादित अधिवेशन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पैदा सूरतेहाल में पार्टी के चुनाव निशान ‘साइकिल’ पर दावे को लेकर जहां सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव अपने अनुज शिवपाल सिंह यादव के साथ दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं, वहीं अखिलेश ने यहां 5 कालीदास मार्ग स्थित अपने आधिकारिक आवास पर मंत्रियों, विधायकों तथा कार्यकर्ताओं के साथ करीब डेढ़ घंटे तक गहन चर्चा की, जिसमें विधानसभा चुनाव से संबंधित तैयारियों और पार्टियों की स्थिति पर मंथन किया गया।
 
अपने आवास पर ‘जनता दर्शन’ के लिए एकत्र हुए कार्यकर्ताओं से अखिलेश ने कहा, चुनाव निशान के विवाद में मत फंसिए। यह चुनाव आयोग के पास है और कल इसका समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा, जनता के पास जाइए। मैं अपने दौरे का कार्यक्रम तैयार करूंगा और आपके साथ शामिल होऊंगा। 
 
अखिलेश ने अपने मंत्रियों और विधायकों से कहा, आप लोगों को टिकट मिलेगा, चिंता मत करिए। सपा की जीत के लिए कड़ी मेहनत करिए। बैठक के बाद अखिलेश ने मीडियाकर्मियों से कहा, पार्टी में सबकुछ ठीक है। 
 
अखिलेश के करीबी मंत्री राजेन्द्र चौधरी बताया कि अखिलेश ने गुरुवार को करीब 600 लोगों से मुलाकात की और कहा कि वे क्षेत्र में जाकर चुनाव में जुट जाएं। वह चुनाव प्रचार का कार्यक्रम बना रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में पहुंचकर प्रचार करेंगे। जहां तक पार्टी में झगड़े का सवाल है तो यह मामला चुनाव आयोग के समक्ष है, जो कल तक तय हो जाएगा।
 
बैठक से बाहर निकले कुछ कार्यकर्ताओं ने बताया कि अखिलेश ने कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा है कि वह इस पार्टी के साथ क्रीम, पाउडर की तरह ‘प्यार से’ गठबंधन करेंगे। हालांकि वह यह नहीं बता सके कि क्रीम, पाउडर से अखिलेश का क्या मतलब था?
 
कांग्रेस के गठबंधन के मुद्दे पर मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने की सम्भावना के सवाल पर चौधरी ने कहा कि अखिलेश के अभी दिल्ली जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें