पुलिस ऋषि से पूछताछ कर रही है। कहा जा रहा है कि वह अवैध शराब से जुड़े कई सफेदपोशों के नामों का खुलासा कर सकता है। जहरीली शराब कांड में पुलिस ने अब तक 40 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रशासन ने शराब अपराधियों की 100 करोड़ की सम्पति की चिह्नित कर 05 करोड़ से अधिक की सम्पति की ध्वस्त कर दी है।
अलीगढ़ शराब प्रकरण में आबकारी विभाग के संयुक्त आबकारी आयुक्त (आगरा जोन) रविशंकर पाठक एवं उप-आबकारी आयुक्त, अलीगढ़ मंडल, ओपी सिंह को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने भी प्रभावित क्षेत्रों के दो थाना प्रभारियों और दो पुलिस निरीक्षकों को निलंबित कर दिया है।