20 किमी चलकर महावत के अंतिम दर्शन करने पहुंचा हाथी, वीडियो देख हो जाएंगे भावुक
शनिवार, 5 जून 2021 (20:51 IST)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक हाथी अपने महावत के अंतिम दर्शन के लिए 20 किमी सफर तय कर उसके घर पहुंच गया। मीडिया खबरों के मुताबिक यह वीडियो केरल के कोट्टायम जिले का बताया जा रहा है।
खबरों के मुताबिक कोट्टायम में रहने वाले 74 साल ओमाचेतन की 3 जून को कैंसर से मृत्यु हो गई थी। महावत की मौत की खबर सुनकर हाथी 20 किलोमीटर का सफर कर अपने महावत के अंतिम दर्शनों के लिए जा पहुंचा।
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) June 4, 2021
सोशल मीडिया पर इंसान और हाथी केबीच इस अटूट प्रेम का वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो को वन सेवा अधिकारी परवीन कस्वां ने भी ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर हर कोई भावुक हो रहा है।