लखनऊ। उत्तरप्रदेश में अलीगढ़ में मासूम की हत्या के बाद जहां पूरा देश मासूम के हत्यारे के लिए फांसी की मांग कर रहा है और जमकर पुलिस व सरकार पर हमला बोल रहे हैं तो वही सरकार भी इस घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर सरकार व पुलिस को निशाना बनाते हुए लोग कह रहे हैं कि मासूम की हत्या के बाद ही सरकार व पुलिस क्यों जागी है। इसके पहले दोनों ही क्या कर रहे थे।
पाठक ने कहा कि अलीगढ़ की इस घटना को लेकर खुद मुख्यमंत्रीजी बहुत आहत हुए हैं और मुख्यमंत्रीजी घटना की जानकारी पल-पल ले रहे हैं, साथ ही साथ घटना से जुड़े सभी आरोपियों पर कानून के दायरे में रहते हुए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में 30 मई को एक मासूम बच्ची लापता हुई थी। बच्ची के पिता ने बच्ची के लापता होने सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से न लेते हुए मामले की जांच करने की बात मासूम बच्ची के माता-पिता से कहते रहे। 2 जून को बच्ची का शव बरामद हुआ। इसके बाद विपक्ष के नेताओं के साथ-साथ फिल्मी दुनिया की हस्तियां भी सरकार व पुलिस पर निशाना साधते नजर आई।