खबरों के मुताबिक, जोसेफिन ने कहा कि इसमें नया कुछ भी नहीं है, हम सब इंसान हैं और ऐसी गलतियां हो जाती हैं। पार्टी में मौजूद लोग भी ऐसी गलतियां कर देते हैं। डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) के नेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। इसके बाद पार्टी ने आरोपों पर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच पर एमसी जोसेफिन ने कहा कि यह पार्टी पर निर्भर करता है। मार्क्सवादी पार्टी के पास इन शिकायतों से निपटने का अपना सिस्टम होगा, यह कोई नई बात नहीं है। वहीं विधायक ने इसे छवि खराब करने का स्टंट बताया है।