स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल में पहले एक तरफ झुकने के साथ दरारें आ गईं, जिसके चलते आवाजाही रोक दी गई, लेकिन शाम के समय अचानक से पुल भरभरा कर टूट गया। इसके चलते रामनगर से रानीखेत और अल्मोड़ा को जाने वाले दोनों तरफ फंस गए। फिलहाल यहां पर अब वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है।
हल्द्वानी में प्रशासन ने कराई मुनादी : उत्तराखंड प्रशासन द्वारा हल्द्वानी जिले में मुनादी करवाई जा रही है कि आने वाले कुछ दो-तीन दिन मुसीबत के है, यदि बहुत आवश्यक हो तो घरों से निकले, ट्रैवलिंग करें। लगातार हो रही बरसात के कारण नदी नाले उफान पर आ गए है, ऐसे में हल्द्वानी का कलसिया नाला भी उफान पर आ गया है, इसके उफान पर आने के कारण कलसिया क्षेत्र के कई मकान खतरे की रेखा में पहुंच गए है। जिसे चलते सिटी मजिस्ट्रेट, एडीएम, तहसीलदार समेत पुलिस टीम सड़कों पर आ गई है।
कलसिया प्रभावित क्षेत्र में मुनादी करवाई जा रही है, वही हल्द्वानी के अधिकांश क्षेत्र में बिजली भी कट हो गई है। टार्च की रोशनी में खतरे की जद में आए मकानों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। कलसिया नाला जनजीवन पर अपना कहर न बरपा दें, उसके लिए प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है कि लोगों को सुरक्षित रखा जायें।
हल्द्वानी में शनिवार शाम से मूसलाधार बारिश हो रही है। पहाड़ों से बारिश का पानी कलसिया नाला में जाकर मिल रहा है, जिससे वह उफान पर आ गई है। सड़के भी जलमग्न होने लगी है, यदि यह बारिश थमती नही है तो बड़ा संकट पैदा हो सकता है। स्थानीय प्रशासन लोगों से सतर्क रहने की अपील भी कर रहा है।
हल्द्वानी एसडीएम परितोष वर्मा का कहना है कि नैनीताल में मूसलाधार बारिश का अलर्ट है, जिसके चलते हमने सभी विभागों की टीमों को अलर्ट पर रखा है, पुलिस भी लगातार मौजूदा हालात पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। जो मकान कलसिया नाले से प्रभावित हो रहें है, उनमें रहने वाले लोग सुरक्षित स्थान काठगोदाम इंटर कॉलेज में शिफ्ट किया जा रहा है।