जम्मू। श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर आतंकी हमले से बेखौफ 3,791 तीर्थ यात्रियों का 13वां जत्था आज सुबह जम्मू से अमरनाथ की यात्रा के लिए दो आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ। वे दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन करेंगे।
अधिकारियों ने कहा कि 3,023 पुरुषों, 721 महिलाओं और 47 साधु तथा साध्वियों का जत्था सीआरपीएफ और पुलिस की सुरक्षा में 150 गाड़ियों के काफिले में बालटाल और पहलगाम के आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ।
आंध्र प्रदेश के एक तीर्थयात्री सतीश चंदेर ने कहा, ‘हम नहीं डरते हैं। अमरनाथ में दर्शन करने के लिए हम कैसी भी चुनौती का सामना करेंगे। यात्रा किए बिना वापस लौटने से अच्छा हम रास्ते में मरना पसंद करेंगे।’
उन्हीं की तरह अन्य तीर्थयात्रियों ने भी यात्रा पूरी करने के बाद ही वापस जाने का प्रण लिया। इस साल यात्रा शुरू होने से लेकर अब तब 1,56,618 यात्री पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं। (भाषा)