भारी पड़ा ऑपरेशन, गई 16 लोगों की आंखों की रोशनी

मंगलवार, 1 दिसंबर 2015 (21:11 IST)
चंडीगढ़। अंबाला के महेशनगर स्थित एक चैरिटेबल अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन के एक अवैध शिविर में आपरेशन कराने के बाद कम से कम 16 लोगों की आंखों की रोशनी आंशिक रूप से चली गई। 
 
अंबाला के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर को सील कर दिया गया है।
 
उन्होंने बताया, 'ऑपरेशन थिएटर को उचित प्रकार से रोगाणुमुक्त और सभी उपकरणों से लैस नहीं पाया गया। संक्रमण होने की एक वजह यह भी हो सकती है।'
 
गुप्ता ने बताया कि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन भी असंतोषजनक पाया गया। अस्पताल की स्वागत अधिकारी से जब एसडीएम ने ओपीडी का रिकॉर्ड और अन्य रिकॉर्ड मांगे तो वह पेश नहीं कर पाई।
 
हरियाणा के अंबाला में स्थित चैरिटेबल सोसाइटी ‘सर्व कल्याण सेवार्थ समिति ’ ने यह मोतियाबिंद सर्जरी शिविर गत 24 नवंबर को लगाया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें