अंबाला जेल में डेरा अनुयाई ने फांसी लगाकर खुदकुशी की

रविवार, 3 सितम्बर 2017 (23:07 IST)
अंबाला (हरियाणा)। पंचकूला में 25 अगस्त को हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए डेरा सच्चा सौदा के एक अनुयाईने अंबाला सेन्ट्रल जेल के शौचालय में कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के सरस्वा के निवासी रविन्दर (28) के रूप में की गई है।
 
अंबाला के पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद डेरा अनुयाईको 25 अगस्त को पंचकूला में हुईहिंसा के बाद गिरफ्तार किया गया था।
 
सीबीआई की विशेष अदालत ने बाद में राम रहीम को 20 साल जेल की सजा सुनाईथी। उसकी गिरफ्तारी के बाद रविन्दर को न्यायिक हिरासत में अंबाला जेल में रखा गया था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें