अमित शाह की वजह से लेट हुआ 12वीं का रिजल्ट

मंगलवार, 10 मई 2016 (20:09 IST)
भोपाल। मंत्री पारस जैन के इंकार करने पर 11 की बजाय अब 12 मई को जारी होगा 12वीं का रिजल्ट मध्यप्रदेश में 12वीं के छात्रों को परीक्षा परिणाम के लिए एक दिन और इंतजार करना पड़ेगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल अब 11 मई की बजाय 12 मई को परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। 
दरअसल, 11 मई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक दिन के दौरे पर उज्जैन आ रहे हैं। इस दौरान उनका क्षिप्रा नदी में डुबकी लगाने और साधु-संतों के साथ चर्चा का कार्यक्रम है। 
 
उज्जैन से विधायक और स्कूली शिक्षा मंत्री पारस जैन ने पार्टी अध्यक्ष के दौरे की वजह से 11 मई को भोपाल आने से इनकार कर दिया। इसके कारण माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा परिणाम की तिथि एक दिन आगे बढ़ा दी है। स्कूली शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी ने 12वीं का परीक्षा परिणाम एक दिन आगे बढ़ाए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पारस जैन की व्यस्तताओं के चलते परिणाम की तारीख में बदलाव किया गया है।
 
गौरतलब है कि इस बार प्रदेश में 12वीं कक्षा में कुल 7 लाख 70 हजार 884 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनका 12 मई को रिजल्ट घोषित किया जाना था। दसवीं कक्षा में कुल 12 लाख 28 हजार 703 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनका परीक्षा परिणाम 16 मई के बाद आने की संभावना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें