अमोनिया से भरा टैंकर पलटा

रविवार, 24 मई 2015 (18:25 IST)
ठाणे। जिले में मुंब्रा बाईपास पर रविवार तड़के अमोनिया से भरा एक टैंकर पलट गया जिसकी वजह से  आसपास के क्षेत्रों में गैस का रिसाव होने लगा। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष  (आरडीएमसी) ने कहा कि घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
 
ठाणे नगर निगम के आरडीएमसी सेल के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि गैस के रिसाव को रोकने का  प्रयास किया जा रहा है, क्योंकि इसकी वजह से क्षेत्र में बहुत दुर्गंध फैल रही है और कुछ लोगों ने आंखों में  जलन और मितली होने की शिकायतें की हैं।
 
उन्होंने कहा कि रात करीब 2.45 बजे बाईपास के समीप मुंब्रा टोल प्लाजा के पास अमोनिया से लदा  टैंकर एक नाले में गिर गया। इसके बाद आपदा नियंत्रण और फायर ब्रिगेडकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं  और गैस के रिसाव को रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
 
कदम ने आगे कहा कि एक एहतियाती उपाय के तहत आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को सुरक्षित  स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें