सेल्वा ने को बताया, 'कोल्ड स्टोरेज के आसपास कोई गांव नहीं है। अब तक किसी तरह के नुकसान होने की रिपोर्ट नहीं है। रिसाव के वक्त कामगार कोल्ड स्टोरेज छोड़कर चले गए थे।' उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर चिकित्सकीय टीम को भेजा गया है और गैस की गंध खत्म होने तक मास्क पहनने की हिदायत दी गई है।