अमृतसर हवाई अड्डे पर मिला संदिग्ध बैग, उड़ानें लंबित
बुधवार, 15 मार्च 2017 (11:26 IST)
नई दिल्ली/ अमृतसर। पंजाब के अमृतसर हवाई अड्डे पर बुधवार को सुबह एक लावारिस बैग मिलने के कारण सावधानी बरतते हुए फिलहाल सभी उड़ानें लंबित कर दी गई हैं।
अमृतसर के हवाई अड्डा निदेशक ने फोन पर बताया कि बम निरोधी दस्ता मौके पर पहुंचकर बैग की जांच कर रहा है। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा प्रबंधन की तरफ से सभी ऐहतियाती कदम उठाए गए हैं। सावधानी के तौर पर फिलहाल सभी उड़ानों की आवाजाही रोक दी गई है। (वार्ता)