सिंह यहां अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के लिए आए थे। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि धुंध के मौसम में रेलगाड़ियों में एक स्पेशल डिवाइस लगाया जाएगा, जो लोको पायलट को रेलवे फाटक की दूरी और सिग्नल लाइट के रंग का ड्राइवर को आभास करा देगी।
उन्होंने कहा कि धुंध में ट्रेनों का लेट होना वाजिब है, क्योंकि घने कोहरे और धुंध के कारण ट्रेन की स्पीड में कमी आ जाती है। रेलवे क्रॉसिंगों पर होने वाले हादसों की सुरक्षा बारे में उन्होंने स्पष्ट किया कि लोगों को खुद भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना होगा, क्योंकि कई मानवरहित फाटक हैं, जहां से ट्रेन सीधी गुजरती है तथा वे हर रेलवे फाटक पर रेलवे पुलिस बल की तैनाती नहीं कर सकते और यह संभव ही नहीं है।