मदरसे होमो-सैक्‍सुअलिटी के अड्डे...

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर वसीम राजा की उस टिप्‍पणी पर खासा विवाद पैदा हो गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मदरसे बुराइयों और होमो-सैक्‍सुअलिटी के अड्डे हैं। इसलिए इन्हें बंद कर दिया जाना चाहिए। 
 
प्रो. वसीम ने उन्‍होंने एक टीवी चैनल को वॉट्सएप पर एक संदेश भेजकर कहा था कि मौलाना ऐसी गतिविधियों पर लिप्‍त हैं और मुस्लिम युवाओं का भविष्‍य इस देश में तभी बदल सकता है, जब देश में मदरसों को बंद कर दिया जाए।
 
एएमयू यूनिवर्सिटी परिसर में उनके बयान की तीखी निंदा के बाद राजा अपने बयान से पलट गए। उन्‍होंने कहा कि मैं सार्क कॉन्‍फ्रेंस का हिस्‍सा रहा हूं और मैंने हमेशा ही मुस्लिम समुदाय के सुधार की बात की है। उन्होंने कहा कि मेरा फोन हैक कर लिया गया था। 
 
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों फैजाबाद जिले के एक मदरसे के एक शिक्षक को एक छात्र को बंधक बनाकर उसका यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिले के इनायतनगर स्थित मदरसा इस्लामिया अहले सुन्नत के शिक्षक शाकिब खान (25) के खिलाफ 13 वर्षीय छात्र द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद कारवाई की गई थी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें