नशे में दे दी इंसान की बलि, बकरे को पकड़ने वाले की गर्दन पर चला दी तलवार

मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (17:35 IST)
आधुनिक हो चुके समाज में आज भी देवी-देवताओं की बलि प्रथा समाप्त नहीं हुई है। आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले से एक ऐसा मामला आया है जिसे सुनकर हर कोई सन्न है।

यहां नशे में धुत एक व्यक्ति ने बकरे की जगह इंसान की ही बलि दे दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरों के अनुसार यह मामला 16 जनवरी का है। चलापति नाम के एक व्यक्ति को मंदिर में बकरे की बलि देनी थी, लेकिन वह शराब के नशे में इतना धुत था कि जब बलि देने का समय आया तो उसने बकरे को पकड़ने वाले सुरेश की ही गर्दन पर तलवार चला दी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी