राजामहेंद्रवरम (आंध्रप्रदेश)। आंध्रप्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में पिछले 2 सप्ताह में करीब 15 लोगों की मौत हो चुकी है। आशंका है कि इन सभी की मौत विषाक्त भोजन के कारण हुई है। 29 मई को माराडुमिली गांव में आयोजित एक विवाह समारोह की दावत में हिस्सा लेने के बाद इलाके के कई लोगों में विषाक्त भोजन के संदिग्ध लक्षण देखे गए थे।
उन्होंने बताया कि दावत के 1-2 दिन बाद ही कई लोग बीमार हो गए थे। वन क्षेत्र स्थित गांव में पिछले 2 सप्ताह में 15 लोगों की मौत हो चुकी है और आशंका है कि इन सभी की मौत विषाक्त भोजन के कारण हुई है। अधिकारी ने बताया कि रविवार रात 24 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन सभी ने उल्टी एवं दस्त की शिकायत की थी।