हालांकि पुलिस ने पीड़िता के आरोपी चाचा को बलात्कार और हत्या की कोशिश के आरोप में शनिवार की शाम ही गिरफ्तार कर लिया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा अब तक की गई जांच के हवाले से प्रयागराज परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) सुजीत पांडेय ने बताया कि पीड़ित लड़की और आरोपी लड़के का घर आसपास ही है।
उन्होंने कहा कि पंचायत में लड़की और लड़के से अलग रहने और एक-दूसरे से न मिलने की कसम भी करवाई गई थी। पंचायत के फैसले से क्षुब्ध होकर लड़की ने आग लगाई है। एडीजी ने यह भी बताया कि पीड़िता के भाई की तहरीर पर हुसैनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्रामीणों से पूछताछ के बाद यही बात जिलाधिकारी ने भी बताई है।
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि शनिवार सुबह प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों पक्ष पंचायत में लड़की और लड़के के साथ मौजूद थे। पंचायत में तय हुआ था कि लड़की की शादी दूसरी जगह होने तक लड़का गांव से बाहर रहेगा और दोनों एक-दूसरे से बात नहीं करेंगे। इसी बीच लड़की पंचायत से उठकर अपने घर गई और खुद को आग लगा ली। घर से धुआं उठता देखकर पंचायत में मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने फतेहपुर पुलिस के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट में एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि 'इस संबंध में हुसैनगंज थाने में लड़की के भाई की तरफ से दर्ज करवाए गए मुकदमा अपराध संख्या-306/19 (बलात्कार और जान से मारने की कोशिश) में नामजद आरोपी मेवालाल (25) को गिरफ्तार कर लिया गया है। साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।