nuh violence: नूंह हिंसा में कांग्रेस की साजिश, हरियाणा के गृहमंत्री का बयान

मंगलवार, 29 अगस्त 2023 (21:23 IST)
Anil Vij: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने मंगलवार को कहा कि जांच के आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि पिछले महीने नूंह में हुई हिंसा (violence in Nuh) में शायद कांग्रेस (Congress) का हाथ था। उन्होंने यहां राज्य विधानसभा परिसर के बाहर पत्रकारों से यह भी कहा कि राज्य पुलिस घटना में पाकिस्तान की संलिप्तता की आशंका के मद्देनजर केंद्रीय एजेंसियों से मदद मांगेगी। मंत्री ने कहा कि कई कोणों जैसे साइबर पुलिस स्टेशन पर हमले की जांच की जा रही है।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से कई वीडियो और तस्वीरें साझा की गईं।उल्लेखनीय है कि 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की 'जलाभिषेक यात्रा' पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद नूंह और उसके आसपास के इलाकों में सांप्रदायिक झड़प हुई थीं जिनमें दो होम गार्ड और एक इमाम समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी।
 
हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता विज ने विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद, हमने 510 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 130 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
 
हरियाणा पुलिस द्वारा जांच में शामिल होने के लिए कांग्रेस के विधायक मम्मन खान को नोटिस दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जांच और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि शायद इसमें कांग्रेस का हाथ था। कांग्रेस विधायक खान हरियाणा विधानसभा में फिरोजपुर झिरका क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
 
विज ने कहा कि चूंकि कांग्रेस के एक मौजूदा विधायक मम्मन खान को पुलिस ने जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया है। कई अन्य लोगों जिन्हें गिरफ्तार किया गया है, उनका कांग्रेस से संबंध है और इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जो आगजनी और तोड़फोड़ के कृत्यों में शामिल थे।
 
मंत्री ने कहा कि 31 जुलाई की घटना से पहले खान को 28, 29 और 30 जुलाई को उन इलाकों में देखा गया था, जहां हिंसा हुई थी। विज ने कहा कि वह (खान) इन स्थानों पर लोगों के साथ सीधे संपर्क में रहे हैं। हम विभिन्न कोणों से निष्पक्ष जांच कर रहे हैं। हम लोगों के सामने दिखाएंगे कि मास्टरमाइंड कौन था।
 
फरवरी में राजस्थान के 2 मुस्लिम व्यक्तियों की हत्या के मामले में बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेसर पर मामला दर्ज होने और कुछ लोगों द्वारा उन पर नूंह में हिंसा को उकसाने का आरोप लगाए जाने पर मंत्री ने कहा कि उनके खिलाफ राजस्थान में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान पुलिस अपने मामले में कार्रवाई करती है, तो कोई आपत्ति नहीं है।
 
राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमीका गांव के निवासी नासिर (25) और जुनैद उर्फ जूना (35) का कथित तौर पर गोरक्षकों ने अपहरण कर लिया था और उनके शव 16 फरवरी की सुबह हरियाणा के भिवानी के लोहारू में एक जली हुई कार के अंदर पाए गए थे। . इस मामले में राजस्थान पुलिस ने गोरक्षा समूह चलाने वाले मानेसर समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज किया था। हालांकि मानेसर ने एक वीडियो संदेश में मामले में अपनी संलिप्तता से इंकार किया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी