फंदे पर लटका मिला सुंदर अभिनेत्री का शव

सोमवार, 19 जून 2017 (21:30 IST)
भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अंजलि श्रीवास्तव का शव मुंबई के अंधेरी स्थित उनके घर में पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस के अनुसार घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन पहली नजर में खुदकुशी के मामला नजर आ रहा है। अंजलि श्रीवास्तव 'लहू के दो रंग', 'हमरा दारू ना मेहरारू चाही' जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी थी। 
 
अंजलि मुंबई में अंधेरी जुहू गली में कोस्टा कैफे के पास परिमल सोसायटी में रहती थी। मुंबई पुलिस प्रवक्ता डॉ. रश्मि करंदिकर के अनुसार अंजलि के घर वाले 2-3 दिन से उससे फोन पर संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वे फोन नहीं उठा रही थी। परेशान घरवालों ने मकान मालिक को फोन कर अंजलि से संपर्क करने को कहा। सोमवार को मकान मालिक ने डुप्लीकेट चाबी से ताला खोल घर में देखा तो अंजलि पंखे से लटकी हुई मिली। उसने साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली थी।
 
शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। 29 साल की अंजलि इलाहाबाद की रहने वाली थी। 8 साल से वे मुंबई में रहकर भोजपुरी फिल्मों में अपने पैर जमाने के लिए संघर्ष कर रही थीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें