उत्तराखंड SDRF ने शनिवार की सुबह वनन्तरा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी का शव ऋषिकेश की चिल्ला नहर से बरामद कर लिया है। प्रशासन ने अवैध रूप से बने रिर्सार्ट को ढहा दिया है। इस घटना से उत्तराखंड में मुख्य आरोपी पुलकित हरिद्वार के भाजपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य का बेटा बताया जा रहा है।
पुलिस ने रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी पुलकित हरिद्वार के भाजपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य का बेटा बताया जा रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी शेखर सुयाल के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू की गई। जिसके बाद टीम ने 24 घंटे के अन्दर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही ये राज भी पर्दाफाश हो गया कि अंकिता की हत्या हुई है। एडिशनल एसपी शेखर सुयाल ने बताया कि अंकिता भंडारी का मर्डर हुआ है। उसे आरोपियों ने चीला नहर में फेंक दिया।
अंकिता भंडारी की हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने रिसार्ट में जमकर बवाल काटा और तोड़फोड़ की। गुस्साई भीड़ ने पुलिस कस्टडी में तीनों आरोपितों से मारपीट भी की।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ट्वीट कर कहा, आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया। इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी जी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के भी आदेश दे दिए हैं।