मुंबई। मुंबई के एंटीलिया केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मुकेश अंबानी के घर के बाहर स्कॉर्पियों में विस्फोटक रखकर ड्राइवर जिस इनोवा कार से भागा था, वह मुंबई पुलिस की निकली। एनआईए ने इस कार को जब्त कर लिया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इनोवा पर ताड़देव आरटीओ का पंजीकरण नंबर एमएच 01 जेड ए 403 है और गाड़ी के पिछली विंडशील्ड पर पुलिस लिखा है। इसे एक वैन की मदद से पेडर रोड स्थित एनआईए के दफ्तर लाया गया है। इससे कुछ घंटों पहले ही मामले में केंद्रीय एजेंसी ने मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किया है।
स्कॉर्पियो अंबानी के घर के पास कारमाइकल रोड पर 25 फरवरी को खड़ी मिली थी। इस वाहन में जिलेटिन की कुछ छड़ें और एक धमकी भरा पत्र मिला था। वाजे मुठभेड़ विशेषज्ञ हैं। वह ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या के मामले में आरोपों का सामना कर रहे हैं। उक्त स्कॉर्पियो हिरन के पास थी। हिरन पांच मार्च को ठाणे जिले में मृत पाए गए थे।
एनआईए सूत्रों के मुताबिक, बीती रात जिस इनोवा कार को जब्त किया गया था वह वही गाड़ी है सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दी थी। दरअसल 25 फरवरी की घटना के सीसीटीवी फुटेज में दो कारें दिखी थीं- एक स्कॉर्पियो और दूसरी इनोवा। ड्राइवर स्कॉर्पियो को छोड़कर इनोवा कार में बैठकर फरार हो गया था।