अखबार के मालिक और संपादक किरीत गनात्रा ने कहा कि हमने 1 अप्रैल को व्यंग्य के रूप में खबर प्रकाशित की थी कि 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट अमान्य हो जाएंगे। यह महज संयोग है कि खबर 6 महीने बाद सच साबित हो गई। गुजरात में प्रथा है कि अप्रैल फूल दिवस पर हर अखबार एक व्यंग्य प्रकाशित करता है। (भाषा)