गोपालगंज में करंट लगने से सेना के जवान की मौत

शनिवार, 11 जून 2016 (13:22 IST)
गोपालगंज। बिहार में गोपालगंज जिले के कटैया थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह करंट लगने से सेना के 1 जवान की मौत हो गई। 
 
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि धनौती गांव निवासी सेना का जवान नित्यानंद प्रसाद (24) छुट्टी में घर आया हुआ था। जवान घर बनाने का सामान लेकर आ रहा था तभी पहले से टूटकर गिरे उच्च शक्ति के विद्युत तार की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
 
सूत्रों ने बताया कि जवान की मौत की खबर मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गए और कटैया बाजार के निकट शव के साथ सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया है। ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लोगों को समझाने के प्रयास में लगे हैं। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें