ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) द्वारा 2014 से आयोजित सभी परीक्षाओं की राज्य पुलिस के विशेष जांच प्रकोष्ठ (एसआईसी) द्वारा जांच की जा रही है। राज्य के गृहमंत्री बमांग फेलिक्स ने सोमवार को यह जानकारी दी। फेलिक्स ने कहा कि एसआईसी ने अब तक इन मामलों में 27 सरकारी कर्मचारियों समेत 34 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री ने यहां कहा कि एपीपीएससी प्रश्नपत्र लीक कोई गलती या बड़ी भूल नहीं थी बल्कि हमारे भविष्य को आकार देने वाली प्रणाली में हमारे भरोसे पर जबर्दस्त हमला था। सट्टा में रहे मुट्ठीभर स्वार्थी, लालची और नासमझ लोगों ने हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया और हजारों युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर दी।