चिकनगुनिया से मौत पर बवाल, केजरीवाल ने वरिष्ठ पत्रकार को कहा दलाल

मंगलवार, 13 सितम्बर 2016 (11:24 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक डेंगू और मलेरिया से मौत के मामले सामने आए थे और डॉक्टरों ने दावा किया था कि चिकनगुनिया से मौत नहीं हो सकती है। लेकिन दो दिनों में गंगाराम अस्पताल में तीन लोगों की चिकनगुनिया से मौत हो गई। इस पर सोशल मीडिया पर बवाल हो गया। देखते ही देखते इस मामले पर केजरीवाल की एक वरिष्ठ पत्रकार से ठन गई और उन्होंने उसे दलाल तक कह दिया। 
 
हुआ यूं कि पत्रकार शेेखर गुप्ता ने ट्वीटर पर चिकनगुनिया से मौत संबंधी मामला उठाया था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली सरकार सुरक्षित रूप से पंजाब, गोवा, गुजरात जीतने में लगी है। इस पर टिप्पणी करते हुए केजरीवाल ने कहा कि राजनीति करनी है, खुल कर सामने आओ। पहले कांग्रेस की दलाली करते थे, अब मोदी की? ऐसे लोगों ने पत्रकारिता को गंदा किया।
 
एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने कहा कि दो शब्द अपने मालिक के बारे में भी बोल दो जो दुनिया जीतने चले हैं?
 

केजरीवाल ने आशुतोष के एक ट्वीट को रिट्वीट कर चिकनगुनिया से मौत के लिए दिल्ली एमसीडी को जिम्मेदार ठहराया। इसमें कहा गया है कि मच्छरों को बढ़ने से रोकने की पूरी जिम्मेदारी दिल्ली एमसीडी की है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें