केजरीवाल ने पार्टी की एक बैठक में पूर्व मंत्री कपिल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यदि उनके आरोप में कुछ भी सच्चाई पाई जाती है तो मैं जेल भी जाने को तैयार हूं। मिश्रा के आरोपों पर दुख प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब अपने धोखा देते हैं तो बहुत दर्द होता है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ बहुत से आरोप लगाए गए, जो सभी बेबुनियाद हैं।
मिश्रा का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि जब अपने लोग पीठ में छुरा घोंपते हैं तो दर्द होता है। पार्टी के ट्विटर पेज पर मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया है, 'हमारे आंदोलन को पिछले कुछ दिनों में बड़ा हमलों का सामना करना पड़ा है। यह अच्छी खबर है क्योंकि इससे यह बात स्पष्ट होती है कि हम उनके लिए बड़ा खतरा हैं। लोग पूछ रहे हैं कि मैं आरोपों का जवाब क्यों नहीं दे रहा हूं।'
उन्होंने कहा, 'ऐसे वाहियात आरोपों पर मुझे जवाब क्यों देना चाहिए। लोगों और यहां तक कि मेरे विरोधियों को इन आरोपों पर यकीन नहीं हो रहा है। अगर मेरे खिलाफ लगाया गया एक भी आरोप सही होता तो अब तक मैं जेल में होता।' (भाषा/वार्ता)