आप की सरकार बनने पर वो हर महीने महिलाओं को 1-1 हजार रुपए देंगे : केजरीवाल

एन. पांडेय

मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (23:06 IST)
देहरादून। उत्तराखंड में 5वीं यात्रा पर काशीपुर पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चौथा बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने आज मंगलवार को काशीपुर में महिला सम्मेलन के दौरान चुनावी बिगुल फूंकते हुए महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा कर दी। केजरीवाल ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार बनने पर वे हर महीने महिलाओं को 1-1 हजार रुपए देंगे।
 
केजरीवाल ने ये ऐलान महिला सम्मेलन के दौरान महिलाओं को संबोधित करते हुए किया। अपने संबोधन में महिलाओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोई पार्टी नहीं चाहती कि महिलाओं को सम्मान मिले। सारी पार्टियां हमारे खिलाफ खड़ी हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इस बार फैसला महिलाएं लेंगी।
 
सरकार पर वार करते हुए केजरीवाल ने कहा कि 55 हजार करोड़ के बजट में 11 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार होता है। हमारी पार्टी आम आदमी को राहत देने का काम कर रही है। 
सबसे पहले केजरीवाल ने प्रदेश की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली की गारंटी दी जिसमें हर महीने हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। इस गारंटी अभियान से अब तक प्रदेश के 14.50 लाख से ज्यादा परिवार जुडकर अपना पंजीकरण करवा चुके हैं और सरकार बनते ही इसका सीधा फायदा जनता को मिलेगा।
 
दूसरी गारंटी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं और लड़कियों के लिए दी गई गारंटी के तहत आप की सरकार बनते ही 6 महीने के अंदर 1 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। जब तक नौकरी नहीं मिलती, हर परिवार से 1 बेरोजगार को 5,000 रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ते की सुविधा प्रदान की जाएगी।
 
तीसरे दौर पर उन्होंने मुफ्त तीर्थयात्रा टिकट बांटकर आप की सरकार आते ही तीर्थ स्थलों के दर्शन की गारंटी दी थी जिसमें उत्तराखंड के कई लोगों के साथ बुजुर्गों के लिए बड़ी सौगात दी। इस योजना के तहत सिर्फ बुजुर्ग ही नहीं, बल्कि प्रदेश का हर नागरिक जो देश के और उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थों पर दर्शनों के लिए जाना चाहते हैं, इस योजना से नि:शुल्क उन सभी धामों में जाने का अवसर आप की सरकार उनको देगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी