आसाराम को अब स्वामी का सहारा

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2015 (14:42 IST)
ना‍बालिग से यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद प्रवचनकार आसाराम बापू के लिए राहत भरी खबर है। खबरों के अनुसार अब आसाराम बापू का केस भाजपा के नेता सुब्रमण्यम स्वामी लड़ने जा रहे हैं।

बताया जा रहा हैकि स्वामी ने गुरुवार को जोधपुर सेंट्रल जेब में आसाराम बापू से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनका केस वे  खुद लड़ेंगे। स्वामी ने कहा कि 'जमानत आसाराम बापू का बुनियादी अधिकार है और वे जल्द ही लोअर कोर्ट में याचिका डालकर जमानत की मांग करेंगे।'

उन्होंने यह भी कहा कि वे कोर्ट में आसाराम का केस लड़ेंगे। आसाराम के केस की तुलना लालू प्रसाद और जयललिता से करते हुए स्वामी ने कहा कि जब वे सजा सुनाए जाने के बावजूद जेल से बाहर आ सकते हैं, आसाराम क्यों बाहर नहीं आ सकते?' इससे पहले कोर्ट में आसाराम ने इस मुलाकात को लेकर उम्मीद जताते हुए कहा कि मेरे केस में स्वामी कुछ कर सकते हैं। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें