आसाराम के अनुयायियों को भारी पड़ा हंगामा

गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015 (08:20 IST)
जोधपुर। स्वयंभू संत आसाराम के दो अनुयायियों को अदालत के प्रवेश द्वार पर हंगामा करने और एक महिला कांस्टेबल को पीटने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार होने वालों में एक महिला एवं एक युवक है।
 
पुलिस के अनुसार दोनों ने उन्हें रोकने का प्रयास कर रही महिला कांस्टेबल की बात अनसुनी कर दी और बाद में युवक ने कांस्टेबल को पीट दिया।
 
उदयमंदिर थाने के प्रभारी हरजी राम का दावा है कि युवा ने पूछताछ में बताया कि वह मामले के दो गवाहों को मारने के लिए आया था।
 
हरजी राम ने कहा, 'पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह राहुल और महेंद्र नाम के गवाहों को मारना चाहता था जिन्होंने एक हफ्ते पहले अदालत के समक्ष बयान दिया था।' 
उन्होंने बताया कि महिला की पहचान महाराष्ट्र की कल्पना और युवक की पहचान उत्तर प्रदेश से संबद्ध प्रशांत के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों को शांति भंग करने के लिए गिरफ्तार कर लिया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें