आसाराम के बेटे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर की यह मांग

शनिवार, 8 अप्रैल 2017 (23:38 IST)
सूरत। दुष्कर्म के आरोप में अपने पिता तथा स्वयंभू धर्मगुरु आसाराम बापू की तरह जेल में बंद नारायण साई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखकर उनसे राष्ट्रीय महिला आयोग की तर्ज पर राष्ट्रीय पुरुष आयोग का गठन करने की मांग की है।
 
साई ने यहां लाजपुर सेंट्रल जेल से मोदी को लिखे अपने पत्र में कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उनके द्वारा उठाए  जा रहे कदम सराहनीय है पर महिलाओं की ओर से पुरूषों को विभिन्न गलत आरोपों में फंसाए जाने से बचाने के लिए पुरुष आयोग बनाना भी बेहद जरूरी है।

उसने दावा किया है कि महिलाओं को सशक्त बनाने वाले कई कानूनों का दुरुपयोग भी हो रहा है जिस पर लगाम लगाना जरूरी है। उसने कई अदालती निर्णयों का हवाला भी इस पत्र में दिया है जिसमें ऐसे आरोपों में पुरुष आरोपियों को बरी कर दिया गया है।
 
साई ने प्रधानमंत्री को दृढ़ मनोबल का धनी बताते हुए उन्हें हाल के विधानसभा चुनाव में चार राज्यों में भाजपा की जीत पर बधाई भी दी है। ज्ञातव्य है कि साई ने कुछ समय पूर्व ही मोदी को एक पत्र लिखकर जेल सुधार में योगदान की इच्छा जताई  थी। हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसका कोई प्रत्युत्तर नहीं दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें