आसाराम की मौत की अफवाह से हड़कंप

शुक्रवार, 18 नवंबर 2016 (14:53 IST)
जोधपुर। नाबालिग से यौन शोषण के आरोपी प्रवचनकार आसाराम की मौत अफवाह से हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैली। अफवाह फैलने के साथ ही लोग जेल के बाहर इकट्ठे हो गए। आसाराम के सेवादार शिवा ने इस खबर का खंडन किया।
दरअसल, गुरुवार को सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल गई कि कई दिनों से बीमार चल रहे आसाराम की मौत हो गई। इसके बाद जेल अधीक्षक के फोन नहीं उठाने से अफवाहों को और अधिक बल मिला। 
 
अफवाह के बाद मीडियाकर्मी भी जेल के बाहर पहुंच गए। आसाराम के साथ सहआरोपी और उनके प्रमुख सेवादार शिवा ने इसका खंडन किया शिवा के मुताबिक आसाराम स्वस्थ है। हालांकि कुछ बीमारियों के कारण उनकी स्थिति पूर्व के समान ही बनी हुई है। जेल अधिकारियों ने भी आसाराम को स्वस्थ बताया।

वेबदुनिया पर पढ़ें