गुवाहाटी। बार-बार गुहार लगाने के बावजूद असम सरकार की तरफ से कोई प्रगति नहीं होते देख राज्य के दीमा हसाओं में बोरो रोबी के ग्रामीणों ने समाज के सामने एक मिसाल पेश करते हुए अपने दम पर 6 किलोमीटर सड़क का निर्माण कर सरकार को आईना दिखाया दिया और दुनिया की नजरों से दूर अपने खूबसूरत गांव के साथ खुद इस जहां से अपना नाता जोड़ लिया है।
इसके बाद वे लोग मेरे पास आए और आग्रह किया कि अगर मैं उन लोगों को सहयोग कर सकूं तो वे लोग अपने दम पर खुद से पहल कर सड़क का निर्माण कर सकते हैं। शुरुआत में मुझे उनके प्रस्ताव पर थोड़ा आश्चर्य भी हुआ, फिर उन लोगों की हालत देखने के बाद अंतत: मैंने कुछ करने का फैसला किया। शुरुआती पड़ताल के बाद यह निश्चित हुआ कि सड़क बनाकर बोरो रोबी को जायकांग गांव के साथ जोड़ा जाए, जहां मनरेगा के तहत मोटर चलने लायक सड़क बनाई गई है।