गुवाहाटी। असम के मंगलदोई शहर में विनिर्मित 'डार्क फैंटेसी' चॉकलेट 2000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के बाद सिलीगुड़ी, कोलकाता, सिंगापुर, यांगून होते हुए अंतत: म्यांमार के शहर काले पहुंची। असम के अधिकारियों और विधायकों की एक टीम ने म्यांमार में काले का दौरा किया था। वहां एक छोटे से बाजार में उन्होंने मंगलदोई में बनी डार्क फैंटेसी चॉकलेट देखी।
उन्होंने बताया कि असम के अधिकारियों और विधायकों की एक टीम ने म्यांमार में काले का दौरा किया था। वहां एक छोटे से बाजार में उन्होंने मंगलदोई में बनी डार्क फैंटेसी चॉकलेट देखी। इसके बारे में पूछताछ करने के बाद उन्होंने पाया कि यह चॉकलेट गुवाहाटी, सिलीगुड़ी, कोलकाता, सिंगापुर और यांगून से होते हुए काले शहर पहुंची थी।
उन्होंने कहा कि इस चॉकलेट को म्यांमार पहुंचने के लिए 2000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करनी पड़ी है। चॉकलेट की यह यात्रा करीब दो माह में पूरी हुई। यदि इसे मणिपुर के सीमा शहर मोरेह के रास्ते भेजा जाता, तो इसमें सिर्फ दो दिन का समय लगता। इस चॉकलेट का उदाहरण देते हुए उन्होंने समझाया कि कैसे व्यापार और वाणिज्य को बढ़ाने के लिए कनेक्टिविटी नेटवर्क जरूरी हो जाता है।
पर्यटन, संस्कृति और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी किशन रेड्डी की अध्यक्षता में आयोजित डोनर डायलॉग में कई परिचर्चाएं आयोजित की गईं। इनके जरिए बताया गया कि क्यों पूर्वोत्तर क्षेत्र निवेश और स्टार्टअप इकाइयों के लिए एक अनुकूल गंतव्य है।(भाषा)
File photo