नागपुर के विस्फोट बनाने वाले कारखाने में धमाका, 5 की मौत, 5 घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 13 जून 2024 (16:41 IST)
Maharashtra Nagpur Explosion : महाराष्ट्र में नागपुर शहर के निकट विस्फोटक बनाने वाले एक कारखाने में गुरुवार दोपहर में बड़ा धमाका हो गया। इस धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई। धमाके कम से कम 5 अन्य घायल हो गए। इनमें से 3 की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस के मुताबिक यह घटना नागपुर से लगभग 25 किलोमीटर दूर हिंगना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत धमना गांव में चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड में हुई। विस्फोट उस समय हुआ जब श्रमिक विस्फोटक सामग्री पैक कर रहे थे। पुलिस के अनुसार राहत और बचाव कार्य जारी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी