न्यायालय की व्यवस्था के कुछ देर बाद सिसोदिया और जैन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। सिसोदिया अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति से जुड़े मामले में केंद्रीय सीबीआई की हिरासत में हैं। नए मंत्रियों की नियुक्ति होने तक सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के विभाग कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को दिए गए हैं।